गुमला. पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुमला पुलिस ने सदर प्रखंड की पुग्गू पंचायत अंतर्गत करमडीपा गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया. अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देकर एक दोस्ताना वातावरण तैयार करना है. इस दौरान इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में जनता का सक्रिय सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यदि जनता जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारियों को समझे और पुलिस का सहयोग करे, तो निश्चित ही अपराधों में कमी लायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और पारदर्शिता से निभायेगी. बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा. इनमें प्रमुख रूप से नशाखोरी, चोरी की घटनाएं, सड़कों की खराब स्थिति, समुदाय भवन की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं शामिल रहीं. इंस्पेक्टर करमाली ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुन समाधान के लिए जनता से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि हो रही हो, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी. पुलिस द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों में चलाए जायेंगे. अगर कोई नागरिक इस अभियान का हिस्सा बनना चाहता है, तो वह सीधे संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

