ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के आसनबेड़ा गांव में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक टुकूपानी पंचायत के आसनबेड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय शैलेश सोरेंग जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, घर के बगल में एक पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने ठेठईटांगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
करंट लगने से गाय की मौत
कुरडेग. प्रखंड के दलकी जाने वाली मार्ग में कॉपरेटिव बैंक के बगल वाली गली में बिजली पोल के सपोर्टिंग तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था.योग दिवस को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
सिमडेगा. आयुष विभाग सिमडेगा की ओर से 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी के नेतृत्व में 21 जून को नगर भवन में सुबह 6.30 बजे से आठ तक किया जायेगा. इस दिवस पर आयुष आरोग्य मंदिर में भी योग कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें सीएचओ, प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाएं, सहिया दीदी आदि ने भाग लिया. रैली का नेतृत्व डॉ अरविंद विश्वकर्मा, आशीष उरांव, जावेद आलम, इरफान अंसारी, खुर्शीद, मनोज कुमार, मीरा सिंह, योग शिक्षक देवेंद्र सोनी, धर्मेंद्र कुमार पांडा, तेज नारायण सिंह, संध्या कुमारी, सोनिया सिन्हा, सावित्री देवी, सुषमा टेटे, मोनिका टोप्पो कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

