18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई की

प्रखंड के छोटकाडुइल में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई की

बानो. प्रखंड के छोटकाडुइल में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई की. ग्राम प्रधान हरिकिशोर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. ग्राम लोवासोकरा से छोटकाडुइल जाने वाले सड़क के दोनों किनारे में काफी ज्यादा झाड़ी हो गयी थी. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. ग्रामीणों एवं राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण झाड़ी के पीछे जंगली जानवर होने का भी डर बना रहता था. जिससे लोगों की जान माल की हानि की संभावनाएं बनी रहती थी.उसी रास्ते से स्कूल के बच्चे बच्चियों भी आना-जाना करते हैं. झाड़ियां काफी ज्यादा होने से स्कूल आने-जाने में बच्चों के बीच भी डर का महौल था.इन सभी समस्याओं को देखते हुए ग्राम सभा के सभी सदस्यों ने ग्राम प्रधान हरीकिशोर साय के पहल पर लगभग तीन किलोमीटर झाड़ियों की साफ सफाई की. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि हमें सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. अगर हम सरकार के भरोसे रहेंगे, तो जो कार्य अभी होना है, उस कार्य में देरी हो सकती है. इसलिए ग्राम सभा को सशक्त होने की आवश्यकता है और छोटे-छोटे मुद्दे को चिह्नित करके स्वयं हल करने की आवश्यकता है. मौके पर ग्राम प्रधान हरिकिशोर साय,ग्राम सभा सदस्य मनीनाथ, सुदामा, अशोक, बलिराम, लुरघु, विजय, सुमित्रा, सुलोचनी, मेघणी,अल्फस,लुरगु, दशरू, कृषना, बिरासमुनी, बेरनादेत, जगदेव,गबरियल,रतन, कुंती, केदारनाग, फिया फाउंडेशन के कार्यकर्ता राम मोहन महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel