9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरवरी तक एक लाख सदस्य बनाने का है लक्ष्य : अनिल

जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया

सिमडेगा. झामुमो संयोजक प्रमुख अनिल कंडूलना के नेतृत्व में सिमडेगा परिसदन में विशेष बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी 10 प्रखंडों के प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया. प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि पांच फरवरी तक पंचायत समिति का गठन कर जिला संयोजक मंडली सिमडेगा के समक्ष प्रस्तुत करें. बैठक में संयोजक प्रमुख अनिल कंडूलना ने कहा कि 28 फरवरी तक जिला में एक लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी प्रखंडों के संयोजक मंडली कार्य में लग जायें. केंद्रीय समिति के आदेशानुसार पार्टी के सदस्यता अभियान व पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय समिति के पुनर्गठन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी स्तरीय नेता के साथ एकजुट होकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और अगले महीने तक सभी पंचायतों एवं वार्ड समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा. सभी संयोजक मंडली सदस्य बूथ स्तर तक जायेंगे और नये सदस्य जोड़ने का काम करेंगे. संयोजक मंडली सदस्य मो शफीक खान ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा पार्टी को मजबूत करना और सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. बैठक के बाद संयोजक मंडली द्वारा मेरोमडेगा पंचायत के महुआ टोली में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर नारायण मांझी, बिरजो कंडूलना, संजीव डांग, मो साबिर अंसारी, श्रीमती फुल कुमारी समद, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, पूर्व युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो आदि मौजूद थे.

फांसी लगा कर की आत्महत्या

कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के कालोटोली गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार कालो टोली निवासी तेतरू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह जो मानसिक रूप से बीमार था. सोमवार की शाम वह अपने घर में अकेला था. घर के सभी लोग गांव में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने गये थे. रात में जब घर वाले वापस लौटे, तो उन्होंने मनोज को फांसी के फंदे में झूलता पाया. घर वालों ने कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल

जलडेगा. एक विक्षिप्त युवती के साथ बलात्कार के आरोप के मामले पर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गोस्सनर समद (36 वर्ष) एडेगा पंचारपानी थाना कोलेबिरा के रहने व्यक्ति को बलात्कार के मामले में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जलडेगा थाना कांड संख्या 09/25 दिनांक 20-1-25 धारा 64(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

शादी समारोह में हथियार लहराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

जलडेगा. प्रखंड के केलुगा पहानटोली में शादी समारोह में देसी कट्टा लहराने वाले खरवागढ़ा निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार का रात केलुगा पहानटोली में शादी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शादी में राज कुमार नायक (21 वर्ष), ग्राम- खरवागढ़ा नायकटोली निवासी भी शामिल था. शादी समारोह में आपसी कहासुनी होने के दौरान देसी कट्टा निकाल कर एक व्यक्ति के ऊपर तान दिया. इसके बाद शादी समारोह में उपस्थित लोगों की बीच अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रात्रि में ही पुलिस ने देसी कट्टा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में एसडीपीओ बैजू उरांव ने विस्तृत जानकारी दी. पुलिस टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, पुअनि सोनू कुमार, राजेश कुमार दास, विनोद कुमार राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel