सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करें. जनता दरबार में नौकरी के लिए चल-अचल संपत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने, सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी को पारिवारिक पेंशन भुगतान कराने, अंत्योदय राशन कार्ड जारी करने, पुश्तैनी खतियान जमीन का आपसी बंटवारा कराने और जमीन विवादों का निष्पादन करने जैसे मामले आये. इसके अलावा खराब जलमीनार की मरम्मत कराने, बानो प्रखंड के डालियामार्चा गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कराने तथा सड़क निर्माण की मांग जैसे जनहित से जुड़े मुद्दे भी सामने आये. उपायुक्त ने सभी आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा की और कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान अवश्य किया जायेगा. उपायुक्त ने बानो प्रखंड के डालियामार्चा गांव में यथाशीघ्र विद्युत की व्यवस्था बहाल करने व गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने की बात कही. मौके उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी श्रीमती अरुणा, नजारत उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, जिला नियोजन पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है