सिमडेगा. जिले में सोमवार को दीपोत्सव का त्योहार मनाया जायेगा. दीपावली को लेकर रविवार को बाजार की रौनक रही. बाजार में काफी गहमागहमी देखी गयी. लोग दीपावली की तैयारी में जुटे रहे. दीपावली से संबंधित सामग्री की दुकानों में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. घरों के सजाने के लिये लोगों को फूल माला आदि की खरीदारी करते हुए देखा गया. शहरी क्षेत्र के महाबीर चौक ,गांधी मैदान,मार्केट कांप्लेक्स, प्रिंस चौक सहित अन्य स्थानों में सजावट के सामान के बड़े-बड़े स्टॉल लगाये गये थे. साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सजावट की सामग्री की खरीदारी के लिये लोगों का तांता लगा रहा. वहीं दूसरी ओर अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने के लिये लोगों ने दीये, इलेक्ट्रिक झालर लाइट आदि की भी खरीदारी की. सजावट के सामान के अलावा पटाखे, माटी के दिये की दुकानों में भी दिन भर भीड़ लगी रही. इसके अलावा लक्ष्मी एवं गणोश भगवान की पूजा हेतु मूर्ति की खरीदारी लोगों ने की. मूर्ति बिक्री के लिये भी कई स्टॉल लगाये गये थे. बाजार में 50 रुपये से 2100 रुपये तक कि कई प्रकार की आकर्षक मूर्तियां उपलब्ध थी. पूजन के लिए मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ भाड़ देखी गयी. मिठाई के बिक्री हेतु होटल मालिकों द्वारा विशेष रूप से स्टॉल लगाये गये थे. नीचे बाजार, महावीर चौक, प्रिंस चौक सहित शहरी क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी मिठाइयों के स्टॉल लगाये गये थे. जहां विभिन्न प्रकार के लजीज मिठाइयां बिक्री के लिये उपलब्ध थी. बाजार में कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़भाड़ देखा गया.जहां परिवार के साथ लोग नए कपड़े खरीदने के लिए पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

