ePaper

पूजा-अर्चना के बाद विसर्जित की गयी मां की प्रतिमा

24 Jan, 2026 10:07 pm
विज्ञापन
पूजा-अर्चना के बाद विसर्जित की गयी मां की प्रतिमा

पूजा-अर्चना के बाद विसर्जित की गयी मां की प्रतिमा

विज्ञापन

सिमडेगा. जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शहरी क्षेत्र में सिमडेगा कॉलेज, एसएस प्लस टू स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा, सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, राजकीय मवि ठाकुरटोली समेत अन्य शिक्षण संस्थानों से मां सरस्वती की प्रतिमाओं को सुसज्जित वाहनों पर स्थापित कर शोभायात्रा निकाली गयी. प्रिंस चौक स्थित सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के निदेशक निशांत कुमार के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान मां शारदे की जय-जयकार के नारे गूंजते रहे और श्रद्धालु धार्मिक गीतों की धुन पर उत्साहपूर्वक झूमते नजर आये तथा एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बसंत पंचमी पर्व की खुशियां साझा की. शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जलाशय तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहे. जलडेगा. प्रखंड में मां सरस्वती की पूजा के बाद शनिवार को प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया. श्री पीएम एस एस प्लस टू उवि जलडेगा में मां शारदे की पूजा के बाद शनिवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस प्रधानाध्यापक सोमनाथ भगत की अगुवाई में निकाली गयी. छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की प्रतिमा को गाड़ी में लेकर जयघोष के साथ भक्ति गीतों पर नाचते झूमते नजर आये. विद्यालय परिसर से होते हुए जुलूस थाना मोड़, मुख्य पथ, ब्लॉक चौक होते हुए सिंह तालाब में पहुंची, जहां पुरोहितों की क्षमा याचना व अंतिम आरती के साथ प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया गया. प्रखंड के ओड़गा, परबा, कोनमेरला, डुमरबेडा, टिकरा, पतिअंबा समेत विभिन्न गांवों व विद्यालयों में पूजा के बाद मां सरस्वती की प्रतिमाओं को जल में विसर्जित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें