मतदाता दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को दिलायी गयी शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को बोलबा प्रखंड अंतर्गत दनगद्दी में जागरूकता एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सिमडेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को बोलबा प्रखंड अंतर्गत दनगद्दी में जागरूकता एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मताधिकार के महत्व,लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों तथा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित ग्रामीणों एवं पारा लीगल वोलेंटियरों को मतदाता शपथ दिलाकर की गयी. इस दौरान एडीजे नरंजन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक के सक्रिय और निर्भीक मतदान से सुनिश्चित होती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बिना किसी दबाव या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने अपने संबोधन में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समाज के कमजोर,वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है. उन्होंने महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति–जनजाति एवं बच्चों से जुड़े मामलों में मिलने वाली कानूनी सुविधाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखता है न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा ने मतदाता दिवस के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखता है. वहीं स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव ने लोक अदालत एवं स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और सरल,सुलभ व त्वरित न्याय की व्यवस्था पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान लोगों को घरेलू विवाद,भूमि संबंधी मामले,सामाजिक सुरक्षा योजनाएं,बाल अधिकार,महिला संरक्षण एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित कानूनी जानकारी भी दी गई। साथ ही पारा लीगल वोलेंटियरों की भूमिका पर भी चर्चा करते हुए उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




