ePaper

वीबी जी राम जी मिशन से गांव व राष्ट्र होगा मजबूत: अर्जुन मुंडा

25 Jan, 2026 7:24 pm
विज्ञापन
वीबी जी राम जी मिशन से गांव व राष्ट्र होगा मजबूत: अर्जुन मुंडा

भाजपा जिला कार्यालय में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (वीबी जी राम जी) को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

फो वीबी जी राम जी को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सिमडेगा. भाजपा जिला कार्यालय में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (वीबी जी राम जी) को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि वीबी जी राम जी मिशन आम आदमी को रोजगार और आजीविका के वास्तविक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया नया कानून है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मूल लक्ष्य गांवों को सशक्त बनाना और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में जवाहर रोजगार जैसी योजनाएं चलायी गयी, लेकिन उसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचा. उन्होंने आरोप लगाया कि न तो सामाजिक ऑडिट कराया गया और न ही पारदर्शिता बरती गयी. जिससे योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ.उन्होंने कहा कि मजदूरों के जॉब कार्ड का दुरुपयोग कर मशीनों से कार्य कराकर फर्जी निकासी की जाती रही. यह तक पता नहीं रहता था कि किसका जॉब कार्ड कहां उपयोग हो रहा है.अब नयी व्यवस्था के तहत इस प्रकार की गड़बड़ियों पर पूरी तरह रोक लगेगी. अर्जुन मुंडा ने कहा जब गांव मजबूत होगा तभी राज्य मजबूत होगा और जब राज्य मजबूत होगा तभी राष्ट्र मजबूत बनेगा. यह योजना गांव के विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है. खूंटी लोकसभा को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब अपने फैसले पर पछता रही है और आने वाले समय में खूंटी लोकसभा में फिर से भाजपा का परचम लहरायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पुरी के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ कार्य करता है.उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है और कोई नयी विकास योजना धरातल पर नहीं दिख रही.पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों को न तो राज्य के विकास से सरोकार है और न ही देश की संस्कृति से.उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां गांव, गरीब और श्रमिक को केंद्र में रखकर बनायी जाती है. कार्यक्रम को दुर्गविजय सिंहदेव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, सुजान मुंडा, सोनी पैंकरा, राकेश रविकांत, अनूप प्रसाद, रवि गुप्ता, तुलसी साहू, नरेंद्र बड़ाईक, रामविलास बड़ाईक, अमरनाथ बामलिया, सुषमा मिश्रा, रेणु पूरी, फुलसुन्दरी देवी, माग्रेट बा, शिखा अग्रवाल, पार्वती देवी, सावित्री देवी, निशा बड़ाईक, नवीन सिंह, मोतीलाल ओहदार, शंभु भगत, अनिरुद्ध सिंह, विराज नायक, संटू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चंदन प्रसून, विकास कुमार, अशोक इंदवार, सुरजन बड़ाईक, सुरजन प्रधान,दिलीप साहू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH NATH

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें