सिमडेगा. हिलव्यू पब्लिक स्कूल में आंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. छात्रों ने डॉ आंबेडकर के जीवन पर आधारित भाषण, कविता पाठ व नाटक प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत हिलव्यू के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के नेतृत्व में पदयात्रा निकाल कर की गयी, जिसमें बच्चे एकता, राष्ट्रीयता, सामानता, नारी के विकास आदि जैसे मुद्दों पर नारा लगाते हुए दिखे. इसके बाद विशेष सभा का आयोजन किया गया. आंबेडकर जी की प्रतिमा पर विद्यालय के संचालक प्रधानाचार्या व उपप्रधानाचार्य व विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. शिक्षकों ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर देश को एक नयी दिशा दी. हिलव्यू की प्रधानाचार्या पूनम मिलिंद ने संगठन के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल, विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता व सामाजिक उत्तरदायित्व समझने में सहायक होगा. यह संगठन न केवल छात्रों की आवाज बनेगा, बल्कि विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देगा.
शिक्षकों ने भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शिक्षकों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि हमें डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए. कहा कि भीमराव आंबेडकर की शक्ति शिक्षा थी. वह शिक्षा के बल पर ही भारत रत्न प्राप्त किये. जिला शिक्षा अधीक्षक ने आंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर नौशाद परवेज, प्रदीप प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद , सुबोध कुमार, फुलेंदर साहू ,अमर कुमार सिंह, संजय चौरसिया, सुनील कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, संजय वर्मा, अंजनी सिंह, राज किशोर प्रसाद, रोहित कुमार, जगरनाथ राम, संदीप सिंह, विजय बैठा , संजीव कुमार, संजय बड़ाइक, सुमित सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है