सिमडेगा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय ताइक्वांडो ट्रेनिंग कैंप सह बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह उपस्थित थीं. संघ के सचिव जुनास डांग द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की ताइक्वांडो आज के समय में आत्मरक्षा के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है. पढ़ाई के साथ ताइक्वांडो अवश्य सीखना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है. संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने कहा कि आपलोग मन लगा कर ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लें. इससे मन संतुलन रहता है और पढ़ाई में मन लगता है. कार्यक्रम में ताइक्वांडो के तरह तरह के गुर व सेल्फ डिफेंस सिखाया गया. किक, पंच, ब्लॉक, ताइकिक आदि बताये गये. कैंप में संयुक्त सचिव सह राष्ट्रीय रेफरी अजय सिंह व राष्ट्रीय रेफरी मनी कुमारी की देख-रेख में ताइकिक प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिमडेगा को प्रथम, सेंट पीटर स्कूल ठेठईटांगर को द्वितीय व ताइक्वांडो अकादमी गुमला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी को सेंट पीटर स्कूल के डायरेक्ट साइमन डुंगडुंग ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों को संघ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया. प्रशिक्षण में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर सुलेमान डांग, मनीषा कुमारी, पिंकी कुमारी, अजीत बारला को ब्लू बेल्ट, शकुंतला कुमारी को ग्रीन बेल्ट में प्रमोशन किया गया. कैंप को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी, सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक जुनास डांग, सहायक मुख्य प्रशिक्षक अजय सिंह, राष्ट्रीय रेफरी मनी कुमारी, प्रशिक्षिका पद्मावती कुमारी, दीक्षित कुमारी, विजय कुमार सिंह, प्रशिक्षक डेविड लुगून, मारकूस कुजूर, मुन्ना ग्वाला, दिनेश्वर धुर्वा, जेम्स कंडुलना, राजेंद्र मांझी, प्रेम किंडो, दिलीप बड़ाइक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

