सिमडेगा. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑनलाइन आयोजित जिला टेक्निकल ऑफिशियल परीक्षा में सिमडेगा जिले के चार अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की. इसमें उर्मिला सोरेंग, निखिल विजय, आदित्य कुमार और खेलो इंडिया एथलेटिक्स सेंटर में कार्यरत कोच दिनेश विश्वकर्मा शामिल हैं. सिमडेगा जिला एथलेटिक्स परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. परीक्षा में उर्मिला सोरेंग ने 78.46 प्रतिशत, आदित्य कुमार ने 86.92 प्रतिशत, निखिल विजय ने 63.85 प्रतिशत व दिनेश विश्वकर्मा ने 77.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. उनकी सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एडलिन केरकेट्टा, सचिव मनोज कोनबेगी, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, कमलेश्वर मांझी, कुनूल भेंगरा, दिनेश कुमार महतो, विजय लकड़ा समेत सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है. परीक्षा में झारखंड के विभिन्न जिला से कुल 69 सदस्यों ने सफलता हासिल की है. सफल होने पर कई लोगों ने बधाई दी है.
जेटीइटी की तैयारी के लिए नामांकन जारी
सिमडेगा. शहर के नाइस आइटीआइ गली स्थित कोचिंग संस्थान अचीवर्स क्लासेस में जेटीइटी एवं माध्यमिक आचार्य की तैयारी नये सिलेबस के अनुरूप करायी जायेगी. संस्थान संचालक गणेश पाठक ने बताया कि संस्थान में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पढ़ाई करायी जाती है. नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कोचिंग संचालक के मोबाइल नंबर 6207645754 पर संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं. नामांकन जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

