27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन नेशन वन इलेक्शन देश हित में जरूरी : विमला प्रधान

वन नेशन वन इलेक्शन देश हित में जरूरी : विमला प्रधान

सिमडेगा. भारतीय लोकतंत्र को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी व व्यावहारिक बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर पार्वती शर्मा महाविद्यालय में संगोष्ठी सह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन केवल चुनाव सुधार की बात नहीं, बल्कि यह देश के संसाधनों, समय व प्रशासनिक व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन का माध्यम है. वर्तमान व्यवस्था में एक लोकसभा व एक विधानसभा चुनाव कराने में देश को लगभग 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है. साथ ही प्रशासन, पुलिस बल और शिक्षकों की ड्यूटी बार-बार लगने से शिक्षा, कानून व्यवस्था व सरकारी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. संगोष्ठी के बाद अतिथियों ने पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, दुर्ग विजय सिंह देव, अनूप प्रसाद, अनूप केशरी आदि मौजूद थे.

शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष से बकरीद पर्व को देखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. नियंत्रण कक्ष से फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी मुख्य सड़क पर निकले. मुख्य सड़क पर झूलन चौक, अपर बाजार, नीचे बाजार होते हुए भट्टी टोली तक गये. इसके बाद ब्लैक मार्च में शामिल पुलिस प्रशासन पदाधिकारी पुनः नियंत्रण कक्ष पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा बकरीद के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील लोगों से की. अधिकारियों ने कहा लोग पर्व को भाईचारे के साथ मनायें. फ्लैग मार्च में एसडीओ, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर समेत पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel