बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगित का आयोजन 31 अक्तूबर से किया गया है. 31 अक्तूबर को सुबह 10 बजे खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया जायेगा. समापन समारोह एक नवंबर को अपराह्न चार बजे होगा.यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद साहू ने दी. लापता व्यक्ति का शव बरामद कोलेबिरा. कोलेबिरा पंचायत के पहाड़टोली गांव से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पहाड़टोली निवासी 64 वर्षीय फागु टेटे पिछले 18 अक्तूबर से लापता था. इस संबंध में परिजन के द्वारा कोलेबिरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बनदीपा देव नदी किनारे उसका शव देखा. जिसकी पहचान फागु टेटे के रूप में की गयी.ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना कोलेबिरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. भाई दूज का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में भाई दूज का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए उज्ज्वल भविष्य व लंबी आयु की कामना भगवान से की. वृहस्पतिवार को बहनें सुबह से ही स्नान आदि कर नये वस्त्र धारण कर, सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर गोधन कुटाई की. वहीं यमराज व बहन यमुना की कहानी का श्रवण किया. इस मौके पर भाइयों की कलाई में रुई से बने रक्षा सूत्र बांधा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

