22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व पर पूजन सामग्री में दी जायेगी विशेष छूट

छठ महापर्व को लेकर समाज सेवी भरत प्रसाद की तरफ से छठ पूजा पर फलों एवं पूजन सामग्री की खरीदारी में विशेष छूट दी जायेगी

फोटो फाइल: 23 एसआइएम:4-पूजन सामग्री सिमडेगा. छठ महापर्व को लेकर समाज सेवी भरत प्रसाद की तरफ से छठ पूजा पर फलों एवं पूजन सामग्री की खरीदारी में विशेष छूट दी जायेगी. 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक शिविर लगा कर छठ पूजन सामग्री का वितरण उचित मूल्य पर किया जायेगा. यह शिविर बाजार समिति के प्रांगण में गोदाम नंबर दो में लगाया जायेगा. यहां पर छठव्रतियों को केला तीन सौ रुपये कांदी ,अनानास 50 रुपये ,सेब 100 रुपये अनार 120 रुपये , संतरा 60 रु किलो , केतारी 20 रु प्रति पीस, शरीफा 80 रु , अमरूद 80 रु, नासपाती 100 रु, सिमरन 50 रु प्रति पीस ,आम 400 रु किलो, मौसमी 50 रुपये , पानी सिंघाड़ा 50 रूपये , बेर 80 रुपये , शकरकंद 40 रुपये, तरबूज 30 रुपये, प्रति किलो दिया जायेगा.वहीं गाजर पत्ता 5 रुपये ,अदरक पत्ता 5 रुपये, हल्दी पत्ता 5 रुपये प्रति पीस के हिसाब से दिया जायेगा. लोगों ने डाइर मेला व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुत्फ फोटो फाइल: 23 एसआइएम:6-गीत प्रस्तुत करते कलाकार बानो. प्रखंड के एल्ला में गुरुवार को डाइर ईंद मेला सह रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिम्हातु मुखिया सह झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष लोरेंस बागे, झामुमो के स़ोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद और महाबुआंग थाना प्रभारी अमरनाथ सोनी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम में साथिया म्यूजिकल ग्रुप के मशहूर नागपुरी कलाकार कयूम अब्बास, केशो देवी, पंचम राम, अंजना देवी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास गांव के ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया. मंच का संचालन मंतोष नायक ने किया. मेला को सफल बनाने में संरक्षक अमरेश मिश्रा, देवानंद नायक, अध्यक्ष दीपक कुमार नायक, सचिव अशोक नायक, उप सचिव तमरध्वज सिंह, मगदीश नायक, कोषाध्यक्ष अजय नायक,सदस्य भरत सिंह, मुकेश नायक, श्रवण नायक, राजू नायक, कृष्णा नायक, विजय नायक, राजन लोहरा, आकाश नायक, मगदीश नायक, लालचंद लोहरा, बाबूलाल नायक, कैलाश नायक, सुभाष नायक, जितेंद्र नायक,रिंकु नायक, राजेंद्र नायक सहित समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel