सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा ने ठेठईटांगर के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत जांच सह दवा वितरण शिविर का आयोजन किया. शिविर में कक्षा एक से पांच के बच्चों की दांत की जांच की गयी तथा आवश्यक परामर्श व दवा दी गयी. साथ ही सभी बच्चों को दांत की रोजाना सफाई के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों के बीच ब्रश, जीभी व टूथ पेस्ट का वितरण किया गया. इसके साथ उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए उन्हें पेंसिल, रबर तथा पेंसिल कटर दिये गये. दंत जांच डॉ अविनाश यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल
बानो. प्रखंड के ग्राम पबुड़ा टोंगरीटोली में सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. दुर्घटना में अमृत कंडुलना, आशीष टेटे और संदीप कंडुलना घायल हुए हैं. आशीष व संदीप का पैर टूट गया है, जबकि अमृत कंडुलना को हल्की चोट लगी है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल आशीष टेटे और संदीप कंडुलना को बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

