सिमडेगा. सिमडेगा विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के बंगरू रेंगोला गांव में नवनिर्मित संत जॉन चर्च गिरजाघर का उद्घाटन किया गया. मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व उनकी धर्मपत्नी जिप जोसिमा खाखा उपस्थित थी. कार्यक्रम में मिस्सा पूजा का आयोजन लौवाकेरा के पल्ली पुरोहित फादर जीतन कुजूर व फादर दीपक एक्का के नेतृत्व में किया गया. पूजा कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों मसीही विश्वासी व ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज का दिन रेंगोला गांव और पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. मुझे यह देख कर गर्व हो रहा है कि हमारे क्षेत्र के लोग अपनी आस्था व परंपरा को इस तरह सम्मान दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि इस चर्च में न सिर्फ धार्मिक आयोजन होंगे, बल्कि यह गांव के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि विकास के हर क्षेत्र में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे वह शिक्षा हो, सड़क हो या स्वास्थ्य सेवाएं. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने चर्च के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया. मौके पर पाकरटांड प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सिमडेगा 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सोरेंग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया कांति केरकेट्टा, मुखिया ज्योति लकड़ा, पंसस रूनम केरकेट्टा, मुखिया पूनम लकड़ा, पीसीसी डेलिगेट सुसेना लकड़ा, प्रतिमा कुजूर, सुशील लकड़ा, लीला नाग, अंजलिता लकड़ा, तेलेस्फोर लकड़ा, समीर लकड़ा, सरिता लकड़ा, सतीश लकड़ा, स्टेला लकड़ा, निर्मला लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष विनोद उरांव, स्टेला तिर्की आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है