सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के क्रूसकेला पल्ली में बीरू भिखारिएट काथलिक सभा का आठवां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. डीन फादर हरमन खलखो की अगुवाई में मिस्सा पूजा करायी गयी. कार्यक्रम में जिप सदस्य जोसिमा खाखा, फादर विनय कंडूलना, फादर सिलबानुस, फादर अजीत केरकेट्टा, फादर चंद्र कुजूर, फादर रंजीत डुंगडुंग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन डीन फादर हेरमन खलखो ने किया. मौके पर बाइबल क्विज प्रतियोगिता हुई. इसके बाद रोजरी माला, मेल-मिलाप आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वागत भाषण अध्यक्ष लुसियन मिंज ने किया. गीत संचालन क्रूसकेला हाई स्कूल के बच्चों ने किया. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने महागठबंधन सरकारी योजनाओं की जानकारी दी व योजना का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के लोगों को नशापान जैसी बुराइयों को भी समाज में पनपने नहीं देने का आह्वान किया. कहा कि समाज के लोग एकजुट रहें व समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें. किसी भी संघ अथवा समाज द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सराहनीय है. ऐसे आयोजन से संगठन व समाज मजबूत होता है. मौके पर अलबर्ट चन्द्र, लुसियन मिंज, माइकल खड़िया, संदीप तिग्गा, उर्मिला केरकेट्टा, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है