सिमडेगा. शहर के कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर का स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान नगर भ्रमण व भंडारा के साथ संपन्न हो गया. पुरोहित अमित मिश्र व देवेंद्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार, बजरंगबली, राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना करायी. मौके पर नगर भ्रमण किया गया. नगर भ्रमण में कीर्तन मंडली के सदस्य व महिलाएं ढोल ताशे के धुन पर हरे रामा हरे रामा, श्रीराम जय राम जय जय राम का गुणगान कर रहे थे. कीर्तन मंडली शहर के महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का हवन पूजन के साथ समापन किया गया. यजमान की भूमिका पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव व पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद वैजयंती देवी ने निभायी. कीर्तन में जोगबहार, तामड़ा, टभाडीह भेलवाडीह, आसान बेड़ा, कोनपाला, जलडेगा, तिनगिना के अलावा अन्य जगहों के मंडलियों ने भाग लिया. इधर समापन के दौरान मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकट मोचन मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
राहुल कुमार ने जीता गोल्ड मेडल
कोलेबिरा. पंजाब के फगवाड़ा में हो रहे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में कोलेबिरा निवासी राहुल कुमार साहू ने 120 प्लस कैटिगरी में हिस्सा लिया. डेडलिफ्ट के इंवेंट में राहुल कुमार ने 300 केजी उठा कर गोल्ड मेडल हासिल किया. इस सफलता का क्रेडिट राहुल ने अपने गांव व झारखंड पार्टी के संदेश एक्का को दिया है. क्योंकि उनकी आर्थिक मदद से यह संभव हो सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

