सिमडेगा. नगर भवन में मंगलवार की रात नंद महोत्सव हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित इस्कॉन के अध्यक्ष मधुसूदन मुकुंद दास प्रभु ने कहा कि हरे राम, हरे कृष्णा का जाप एक दिव्य ध्वनि है, जिसके उच्चारण करते ही मनुष्य भवसागर पार कर जाता है. दुनिया के सारे ऐश्वर्य के मालिक भगवान श्री कृष्ण हैं, जिनके इशारे पर दुनिया चलती है. वह दुनिया के सारे धन, यश, शक्ति, सौंदर्य, ज्ञान व वैराग्य के स्वयं मालिक हैं. श्री मुकुंद दास ने कहा कि भगवान से जुड़ना एक योग है और भगवान से नहीं जुड़ना वियोग है. उन्होंने कहा कि आज मनुष्य जन्म मृत्यु के चक्कर को जानते हुए भी अनजान बना हुआ है. इस कारण मोह माया के बंधन से मुक्त नहीं हो रहा है. भगवान से जुड़ने के बाद मनुष्य मोह माया के बंधन से छुटकारा पा सकता है. अपने आप को पहचानने के लिए आज सभी को भगवत गीता पढ़ने की आवश्यकता है. नंद महोत्सव का शुभारंभ हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के संकीर्तन के साथ इस्कॉन के सदस्यों द्वारा किया गया. इसके बाद भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का विधिवत अभिषेक किया गया, जिसमें 51 द्रव्यों व 108 स्वादिष्ट भोग अर्पण किया गया. मौके पर इस्कॉन रांची के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. मौके पर उपस्थित डॉ पद्मराज स्वामी जी महाराज, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह, मोतीलाल अग्रवाल समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों को इस्कॉन के अध्यक्ष ने सम्मानित किया गया. मौके पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सिमडेगा के अलावा अन्य जगहों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्कॉन सिमडेगा के कृष्णा प्रभु, राजु प्रभु, संजय प्रभु, रामेश्वर प्रभु, गोविंद प्रभु, आशीष प्रभु, हंस अवतार प्रभु, नीतरुप प्रभु के अलावा अन्य भक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

