22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा मंडल कारा में की गयी छापेमारी

सिमडेगा मंडल कारा में की गयी छापेमारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा. सिमडेगा मंडल कारा में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. अहले सुबह चार बजे से 7.30 बजे छापामारी अभियान चला. इस दौरान सभी वार्डों की जांच की गयी. बंदियों के एक-एक समान की जांच की गयी, किंतु कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. एसडीओ के नेतृत्व में चले छापेमारी अभियान में डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव समेत सदर, ठेठईटांगर, कोलेबिरा समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी.

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

जलडेगा. जलडेगा थाना के भीतबुना चर्च रोड निकट ओड़गा जाने वाले पुल के पास में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है. घटना की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य जलडेगा में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान नहीं हो पायी है.

हाथी के हमले से युवक घायल

बानो. थाना क्षेत्र के बांकी पतराटोली में हाथी के हमले से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड मंगलवार की मध्य रात बांकी पतराटोली गांव पहुंच गया तथा उत्पात मचाने लगा. इस क्रम में हाथी के हमले से 19 वर्षीय अमृत डांग घायल हो गया. ग्रामीणों द्वारा मशाल जला कर हाथियों को खदेड़ा गया. घटना की जानकारी होने पर जिप सदस्य बिरजो कंडूलना और मुखिया अजय डांग ने घायल युवक को इलाज के लिए बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सूचना पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच घायल के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel