11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो- छठ महापर्व की तैयारी शुरू, जम कर हुई सूप व दउरे की खरीदारी

आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से मनाया जायेगा.

सिमडेगा. आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से मनाया जायेगा. चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा. छठ महापर्व को लेकर जिला सहित प्रखंड क्षेत्रों में गहमागहमी काफी बढ़ गयी है. क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में छठ उपयोगी सामानों की दुकानें सज गयी है. सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है. गुरुवार को सिमडेगा साप्ताहिक बाजार में सूप व दउरा की बिक्री जम कर हुई. लोगों ने छठ को लेकर पूजन सामग्री, सूप-दउरा सहित पीतल के बर्तनों की खरीदारी शुरू कर दी है. छठ में बांस से बने सूप और दउरा की काफी मांग रहती है. बाजार में कई तरह के सूप और दउरा उपलब्ध हैं. शहर के विभिन्न बाजारों में सूप 150 से 300 रुपये, जबकि दउरा 500 से 900 रुपये में बिक रहे हैं. वहीं कई लोग हर वर्ष की खरीदारी से बचने के लिए पीतल की सूप और लोटे की खरीदारी कर रहें है. कपड़े की दुकान एवं रेडिमेड दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. इसमें पुरुष-महिलाएं अपने-अपने पसंद से कपड़ों की खरीदारी करने में जुटे हैं. इधर प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पंडाल परिसर में नव ज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भगवान सूर्य देव की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष रामकिशुन प्रसाद केसरी ने बताया कि 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरु होगा. 26 अक्तूबर को अधिवास पूजन, ध्वजारोपन, कलश स्थापना, प्रतिमा का अनावरण एवं खीर भोग का आयोजन किया जाएगा. वहीं 27 अक्तूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्यदान एवं 28 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel