सिमडेगा. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी सिमडेगा इकाई ने बानो प्रखंड के बड़काडुइल पंचायत के सुदूरवर्ती गांव तारोप लामगढ़ में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कंचन सिंह तथा एलआरडीसी अरुणा कुमारी उपस्थित थीं. साथ ही जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो नईनमुद्दीन अंसारी, अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने उपायुक्त कंचन सिंह का पारंपरिक गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से स्वागत किया. विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक ने बानो प्रखंड के कई गांवों में सड़क, मोबाइल नेटवर्क और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव की गंभीर स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सड़क न होने के कारण गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं या गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, जिससे कई बार रास्ते में ही प्रसव या मृत्यु की घटनाएं होती हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त को तालाब की मरम्मत, सड़क, बिजली, राशन, पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न मुद्दों से जुड़े आवेदन भी सौंपे. उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया और कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि ग्रामीणों को अपनी समस्याएं लेकर सिमडेगा न आना पड़े, बल्कि अधिकारी सीधे गांव जाकर समस्याओं का समाधान करें. शिविर के अंत में निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. अधिकारियों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया. स्वास्थ्य शिविर ने ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मोहन सिंह, सदस्य मोतीलाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गिरी, महेश कुमार सिंह, अशोक तिवारी, महेश सिंह, अशोक प्रसाद, मुखिया अनिल लुगून, जेइ मो अली, महेश सिंह, चूड़ामणि यादव, श्याम सुंदर सिंह, बिरसा सिंह, सुलेंद्र अमरजीत सिंह, नंदकिशोर सिंह, बंधना सिंह, शाहदेव सिंह, मंगरनाथ सिंह, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, कलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. संचालन महेश सिंह व स्वागत भाषण प्रमुख सुधीर डांग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है