बानो. प्रखंड के बुरुहोंजेर कर्राजरा में एमसीकेएस फाउंडेशन दिल्ली और सहयोग विलेज सिमडेगा के संयुक्त सहयोग से सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमसीकेएस दिल्ली से नौनित कुमार, सहयोग विलेज से जसमींद्र सिंह, अमृत तोपनो, अरविंद कुमार, दीपक कुमार तथा रौतिया समाज के प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लगभग 300 असहाय महिलाओं और पुरुषों को कंबल व साड़ी का वितरण किया गया. संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद परिवारों को सहायता पहुंचाना है, ताकि वे कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रह सकें. ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया.
121 लोगों का किया गया चेकअप
ठेठईटांगर. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा लगाये गये हेल्थ चेकअप कैंप में 121 लोगों का चेकअप किया गया. रोग के अनुसार लोगों को दवाई भी दी गयी. कैंप में ग्रामीणों का बीपी व शुगर की जांच की गयी. इसके अलावा सर्दी, जुकाम, दर्द, गैस व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. हेल्थ चेकअप कैंप में डाॅक्टर मनोज कुमार, योगा ट्रेनर उर्मिला देवी, खुदीराम सिंह, सहिया विनीता डुंगडुंग, सुषमा केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

