सेंट मेरीज इंटर कॉलेज में मना कॉलेज दिवससिमडेगा. सेंट मेरीज इंटर कॉलेज में कॉलेज दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य व अतिथियों ने दीप जला कर की. कार्यक्रम में साइंस एग्जीबिशन, वॉइस ऑफ सेंट मेरीज, फूड प्लाजा और फन गेम्स प्रमुख आकर्षण रहे. वॉइस ऑफ सेंट मेरीज में सीनियर बॉयज वर्ग में आकाश मिंज, जोसफ डुंगडुंग और सरोन नायक को शीर्ष तीन स्थान मिले. सीनियर गर्ल्स में रिलेन तिर्की, सीरिया कुल्लू और असुनता केरकेट्टा विजेता रहीं, जबकि जूनियर बॉयज में श्रीशांत भेज, प्रतीक कल्लू और प्रदीप तोप्पो को पुरस्कार मिला. साइंस एग्जीबिशन में दृष्टिबाधितों के लिए विशेष लाठी और ब्लाइंड फोल्ड ग्लास जैसे नवाचारों ने सबका ध्यान आकर्षित किया. इसमें निशांत कुमार नाग, अभिषेक कुमार व भारती कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर वर्ग में आर्यन लकड़ा, अरमान खान और संजीव तोपों को पुरस्कृत किया गया. आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में सीन खातून, अतुल लोहार और सौम्या प्रवीण को शीर्ष तीन स्थान मिले. अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
एक सप्ताह में 70 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा करें
कुरडेग. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में प्रखंड के बीएलओ व प्रवेक्षकों की बैठक हुई. बैठक में चल रहे एसआइआर कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी बीएलओ को एसआइआर से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. कहा गया कि कार्य में प्रगति लायें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. कहा कि एक सप्ताह के अंदर 70 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा करें. बैठक में प्रभारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र बड़ाइक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

