जलडेगा. जलडेगा प्रखंड के संत सोफिया काथलिक चर्च गांगूटोली में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. उपयाजक जेम्स समद के माता-पिता द्वारा द्वारा धर्माध्यक्ष व पुरोहितों के समक्ष उपयाजक का समर्पण किया गया. धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा ने पुरोहिताभिषेक की संपूर्ण धर्म-विधि संपन्न करायी. बिशप बरवा ने कहा कि पुरोहित ईश्वर के कृपा से ही बन पाते हैं. जो ईश्वर, कलीसिया व समाज के लिए समर्पित होते हैं. कहा कि ईश्वर ने योग्य पाकर अपने दरबार में काम करने के लिए चुना है. ईश्वर ने पल्ली वासियों पर आशीष व कृपा बरसायी है. उन्होंने कहा कि कलीसिया की सेवा प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलते हुए करें. मौके पर बिशप व पुरोहितों द्वारा बाइबल जुलूस, जयघोष, समर्पण, शांति चुंबन, चढ़ावा समेत कई धर्मविधि संपन्न कराते हुए उपयाजक जेम्स समद का पुरोहिताभिषेक किया गया. साथ ही पुरोहिताई वस्त्र धारण कराया गया. बिशप व उपस्थित पुरोहितों द्वारा नवनियुक्त पुरोहित जेम्स समद को आशीर्वाद दिया गया. साथ ही माला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग, फादर पीटर मिंज, फादर गाब्रिएल डुंगडुंग, फादर फाबियन डुंगडुंग, फादर हेनरी लकड़ा, फादर जोन कुल्लू, फादर नीलम राकेश मिंज, फादर जेवियर तोपनो, फादर अजीत विनय सोरेंग, फादर जेम्स लकड़ा, फादर सुशील गुड़िया, फादर पौलुस लकड़ा, फादर सेवस्तियन एक्का, फादर सुमिलन मिंज, फादर अशोक लकड़ा, फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, फादर भितुस केरकेट्टा समेत ब्रदर्स, सिस्टर्स, महिला, युवा काथलिक संघ के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

