9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्याख्यान से व्यावहारिक ज्ञान व आत्मविश्वास बढ़ेगा : फादर रौशन

संत जेवियर कॉलेज में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

सिमडेगा. कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए भारत में उद्यमिता क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ फादर रौशन बा ने अतिथियों का स्वागत किया. वाणिज्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होगी व आत्मविश्वास बढ़ेगा. मुख्य अतिथि युवा उद्यमी सौरभ प्रसाद ने अपने विचार रखे. उन्होंने अपने दो घंटे के व्याख्यान में उद्यमिता से जुड़ी सभी चुनौतियों व जटिलताओं को बहुत बारीकी से समझाने का काम किया. छात्रों को सफल उद्यमी बनने के मंत्र सिखाये. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ गौरव श्रीवास्तव, आई क्यूएसी समन्वयक डॉ जयंत कश्यप, उप प्राचार्य डॉ समीर जेवियर भंवरा, उप प्राचार्य सह बर्सर फादर ब्रूनो टोप्पो, अमित कुमार गुप्ता, अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

चादरपोशी के साथ दो दिवसीय उर्स मेला शुरू

कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अनजान शाह पीर बाबा की मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स मेला चादरपोशी के साथ शुरू हुआ. परंपरा व रीति-रिवाज के अनुसार उर्स के मौके पर अनजान शाह पीर बाबा की मजार पर पहली चादरपोशी कोलेबिरा थाना प्रभारी व वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाती है. उसी परंपरा को निभाते हुए कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह व पुलिस के अन्य पदाधिकारियों द्वारा मजार पर पहली चादरपोशी की गयी. तत्पश्चात अन्य जायरीनों के लिए चादरपोशी की गयी. प्रतिवर्ष रमजान महीने के प्रारंभ होने के तीन दिन पूर्व अनजान शाह पीर बाबा के मजार पर उर्स मेला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष उर्स कमेटी के द्वारा भव्य व आकर्षक ढंग से उर्स मेला का आयोजन किया गया है. उर्स के मौके पर 25 फरवरी की रात्रि खानकाही कव्वाली का भी आयोजन किया गया है. थाना परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. बता दें कि अनजान शाह पीर बाबा का मजार मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों का आस्था का केंद्र है. सभी समुदाय के लोग सालों भर मजार पर आते हैं और बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं. उर्स मेला को सफल संचालन के लिए आयोजन समिति द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी है. मजार परिसर को पूरी तरह विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है. कार्यक्रम के सफल संचालन में मोजावर अब्दुल बारीक हसन, शहजाद हसन, मुमताज आलम, इम्तियाज आलम, मेराज हसन आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel