सिमडेगा. छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन सिमडेगा से शंख नदी घाट जाने वाली सड़क की खराब हालत उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. सिमडेगा शहर से शंख छठ घाट मोड़ लगभग पांच किलोमीटर तक पूरे रास्ते में जगह-जगह कई बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिससे वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है. अब छठ पर्व जैसे बड़े अवसर पर जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में छोटे एवं बड़े वाहनों से घाट की ओर जायेंगे, तो यह गड्ढेदार सड़क उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. शंख नदी घाट सिमडेगा का प्रमुख छठ पूजा स्थल है, जहां हर साल हजारों व्रती सूर्य उपासना के लिए पहुंचते हैं. खराब सड़क के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा और जोखिम दोनों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों ने प्रशासन से छठ पर्व से पहले सड़क की मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

