बानो. बानो प्रखंड के बड़काडुइल पंचायत के नवागांव में चीक बड़ाइक समाज की बैठक परशुराम बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत समिति का गठन किया गया. इसमें सूरज बड़ाइक को पंचायत अध्यक्ष, प्रमिला बड़ाइक को उपाध्यक्ष, सितालु बड़ाइक को सचिव, संतु बड़ाइक को कोषाध्यक्ष, जानकी कुमारी को संयोजक, मुनू बड़ाइक को मीडिया प्रभारी, बिरसा बड़ाइक को सलाहकार और लालू बड़ाइक को संरक्षक बनाया गया. नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत माला पहना कर किया गया. पंचायत अध्यक्ष सूरज बड़ाइक ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. प्रखंड समिति के सलाहकार पीयूष बड़ाइक ने समाज की स्थिति पर चिंता जतायी व शिक्षा पर बल दिया. प्रखंड अध्यक्ष ललित बड़ाइक ने कहा कि सभी सोलह पंचायतों में समिति गठन के बाद प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें जिले भर के बड़ाइक समाज के लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम में रामचंद्र बड़ाइक, फिरू बड़ाइक, बिदेशिया बड़ाइक, संजय बड़ाइक ने अपने विचार साझा किये. मौके पर शिवनंदन बड़ाइक, जयधर बड़ाइक, हीरासाय बड़ाइक, आशा कुमारी, सुमित्रा देवी, मैतो देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, बुद्धनाथ बड़ाइक, राजू बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
विक्षिप्त व्यक्ति ने की आत्महत्या
बानो. डुमरिया पंचायत के एकोदा में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय सुखराम भुइंया घर से कुछ दूर एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है