फोटो फाइल: 17 एसआइएम:7-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि,8-गीत प्रस्तुत करती गायिका सिमडेगा. जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम शनिवार को हर तरफ देखी गयी. शहर के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. यह आयोजन महावीर कीर्तन मंडली के द्वारा किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप हेडक्वार्टर डीएसपी रणवीर सिंह शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. तत्पश्चात व्यास बाबू सिंह के द्वारा गणेश वंदना गाकर भजन संध्या की शुरुआत की गयी. महावीर कीर्तन मंडली के अध्यक्ष डीडी सिंह एवं रामनवमी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसपी रणवीर सिंह ने लोगों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. इसके पश्चात बिहार के विभिन्न जिलों से आये बाबू सिंह ,डोली सिंह, रानी पांडेय आदि गायक गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महावीर मंदिर में श्रीकृष्ण की पालकी आकर्षक तरीके से सजाकर पूजन अनुष्ठान किया गया. वहीं रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात महाआरती की गयी. साथ ही नंद के आनंद भयो, जय हो नंदलाल की के जयकारे लगाये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि सिंह, मुकेश कुमार बरणवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, शैलेश कुमार, अजय महतो, गुड्डू ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

