23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर कैंब्रिज स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता

जूनियर कैंब्रिज स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता

सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में भगवान बुद्ध की जयंती पर प्राथमिक वर्ग के छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने भगवान बुद्ध के जीवन-दर्शन व संदेशों को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा. आयोजन को सफल बनाने में रिजवाना, सोनी, सपना और लक्ष्मी का सराहनीय योगदान रहा. उन्होंने बच्चों को विषय की समझ देने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रधानाचार्य पीएल केरकेट्टा ने प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचार आज के समय में भी मार्गदर्शक हैं. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

सड़क खराब होने से हो रही हैं दुर्घटनाएं

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के भंवरखोल पथ पर चढ़ाई के निकट सड़क नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बाघचट्टा-केरसई मुख्य पथ से भंवरखोल जाने के लिए ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क निर्माण किया गया है. बाघचट्टा मुख्य पथ से भंवरखोल लगभग पांच किमी की दूरी पर है. भंवरखोल गांव से प्रतिदिन ग्रामीणों का बाघचट्टा पंचायत, ठेठईटांगर व सिमडेगा आना-जाना लगा रहता है. भंवरखोल जाने के रास्ते पर चढ़ाई के निकट कोंहराफारा और बाघमुंडा घाटी पर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण नहीं किया गया है, जिससे वहां पर गड्ढे व पत्थर निकल गये हैं. इस कारण आये दिन मोटरसाइकिल व साइकिल से चलने वाले लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. घाटी पर टेंपो समेत अन्य चार पहिया वाहन को चढ़ाने में चालक को मशक्कत करनी पड़ती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों का विभाग से उक्त स्थल पर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel