सिमडेगा. एसएस बालिका उवि (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय) में प्रधानाध्यापिका किशोरी केरकेट्टा, प्रहरी क्लब की नोडल शिक्षिका रोजलीन सोरेन और प्रभा बाड़ा की अध्यक्षता में विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में वर्ग नौ से 12वीं की छात्राओं के साथ निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. पोषक क्षेत्र के लोगों से अपील की गयी कि वे अपने घर परिवार व आसपास के क्षेत्रों में ऐसे पदार्थ का उपयोग न करें और न ही दूसरों को करने दें. लोगों को नशीली चीजों से बचने के लिए प्रेरित करें. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मादक पदार्थों को अगर न छोड़ा जाये, तो यह गंभीर बीमारियों को भी निमंत्रण देने का काम करते हैं, जिससे सिर्फ परिवार की आर्थिक स्थिति खराब नहीं होती है, बल्कि लोगों की मृत्यु तक हो जाती है. रैली में विद्यालय के अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं में अनंत कुमार, शिखा प्रसाद, एवलीन कुल्लू, शनि शैली बाड़ा, नूतन कुमारी, प्रभा सुरीन, अमन कुमार, कुणाल कुमार, मुस्कान कुमारी, भीष्मा सिंह, मनोज मिंज शामिल हुए. इधर, सदर अस्पताल परिसर से भी नशामुक्ति को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकाली. रैली को डॉ रामदेव पासवान ने विदा किया. रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुन: अस्पताल परिसर पहुंचे. रैली के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाली परेशानी व नुकसान के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है