बानो. प्रखंड की कोनसोदे पंचायत के बिरता जलडेगा टोंगरीटोली में ग्रामीणों ने श्रमदान कर खराब हो चुकी दो किमी सड़क की मरम्मत की. मालगो नदी से बस्ती तक लगभग दो किमी सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष बीतने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. बदहाल सड़क के कारण खासकर बरसात में परेशानी होती है. प्रशासनिक उदासीनता से निराश होकर ग्रामीणों ने आपसी बैठक कर श्रमदान से सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया. शनिवार की सुबह सभी ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर सड़क को चलने योग्य बनाया. कार्य में जोसेफ सुरीन, प्रभु दान सुरीन, बोआस सुरीन, मरसलन सुरीन, तुरतन सुरीन, मनसुख सुरीन, सुभाष सुरीन, सिलबेस्तर सुरीन, विनय सुरीन, मंगलदान सुरीन, शांतिएल सुरीन, विजय सुरीन, संदीप तोपनो, सिपरियन सुरीन, बेंजामिन सुरीन, आशीष सुरीन, अजय सुरीन, प्रेमचंद सुरीन, अमीएल सुरीन, अजीत सुरीन, बौना कंडुलना आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

