बानो. थाना क्षेत्र के बादलुंग गांव में पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मंसुख कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मृतका निमी कंडुलना के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी मंसुख कंडुलना और निमी कंडुलना शुक्रवार को नौमिल बाजार गये थे. शाम में वापस डोलडाड़ी अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में बादलुंग से डोलडाड़ी जाने वाले पगडंडी रास्ते में दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान पति ने आवेश में आकर पत्नी की पीट कर हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी बांकी मुखिया द्वारा पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते जिप सदस्य बिरजो कंडुलना घटनास्थल पर पहुंच मृतका के परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

