ठेठईटांगर. प्रखंड के जामपानी मुख्य पथ पर टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक केरया पांगाइन पहाड़ निवासी 50 वर्षीय जोहन समद अपने भतीजे के साथ टेंपो से जा रहा था. इस क्रम में जामपानी के निकट अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. घटना में जोहन समद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान जोहन समद की मौत हो गयी.
छह बाइक चालकों को चालान काटा
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत समद के नेतृत्व में थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह के निर्देश पर कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह मोड़ व पालकोट मोड़ के निकट सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने छह मोटरसाइकिल चालक का चालान काटा. सभी लोग बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे. मौके पर पुलिस ने सभी को हेलमेट लगा कर व सभी कागजात साथ लेकर चलने का निर्देश दिया.स्थापना दिवस कार्यक्रम 21 से
सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में अघोरेश्वर महाविभूति स्थल चरणपादुका व शिवलिंग स्थापना का वार्षिकोत्सव पर्व 21 मई से मनाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत 21 मई को सुबह 5.30 बजे से सफाई व श्रमदान, 8.30 बजे से मंदिर में पूजन, अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम बाबा जी के श्री विग्रह की आरती के बाद अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पूजन व आरती व अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ. 22 मई को सुबह नौ बजे से अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पूजन व आरती के साथ अष्टयाम संकीर्तन का समापन, सफल योनि सद्ग्रन्थ का पाठ व लघु गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है