सिमडेगा. केरसई थाना के किनकेल पाकरबहार के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी. घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल को सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक व घायल की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
पेंशनरों की समस्या पर किया गया विचार-विमर्श
सिमडेगा. जिला कार्यालय में झारखंड राज्य पेंशनर समाज की बैठक अध्यक्ष इग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने कहा कि पेंशनर समाज पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय है. सचिव राम कैलाश राम ने पेंशनर भवन की चारदीवारी निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने जानकारी दी कि भवन का रंग-रोगन व पानी की व्यवस्था के लिए नगर परिषद के प्रशासक के नाम आवेदन दिया गया है. उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सचिव ने बताया कि विधायक भूषण बाड़ा विधायक मद से कुरडेग प्रखंड में पेंशनर भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है. बैठक में सभी पेंशनधारियों को पेंशनर समाज का परिचय पत्र बनवाने का निर्णय लिया गया. वहीं 10 मार्च को होली मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नाथुन सिंह, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कालीचरण प्रसाद, साधु मलुवा, अर्जुन मिस्त्री, अवधेश प्रसाद तिवारी, सुरेश प्रसाद चौधरी, गोलोरिया सोरेंग, अगस्तुस एक्का, एतवा मांझी, दुबराज बड़ाईक, महंत भगत, मेरखा आलो बाड़ा, तेरेसा मिंज, सुसाना बडिंग, हेलेना सोरेंग, मंजुला टेटे, विक्टोरिया लकड़ा, संगम लकड़ा, कंचनरानी एक्का, सुमिरा खाखा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है