11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलेभर में छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही जिलेभर में छठ घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और स्थानीय समितियां प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सक्रिय हो गयी हैं.

प्रभात खबर टोली

सिमडेगा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही जिलेभर में छठ घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और स्थानीय समितियां प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सक्रिय हो गयी हैं. प्रभात खबर में छठ घाटों की बदहाल स्थिति को लेकर गुरुवार को प्रकाशित खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंडों में छठ घाटों की सफाई, मरम्मत और रोशनी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

शंख नदी

शहरी क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ घाट में प्रशासन व आयोजन समिति के संयुक्त प्रयास से साफ सफाई शुरू कर दिया गया है. यहां पर हजारों की संख्या में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी लोग छठ व्रत के अवसर पर आते है.

ठेठईटांगर में तालाब और रास्तों की सफाई जोरों पर

ठेठईटांगर प्रखंड में प्रखंड प्रशासन द्वारा मुख्य तालाब की साफ-सफाई कार्य तेजी से की जा रही है. तालाब की सीढ़ियों और पानी में फैली गंदगी को चूना डालकर साफ किया गया है. किनारों पर उगी झाड़ियां और घासों को हटाया जा चुका है. हालांकि एनएच मुख्य पथ से तालाब तक की सड़क जर्जर होने के कारण धूल उड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी की संभावना बनी हुई है. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो.

लचरागढ़ में दो छठ घाटों की तैयारी

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में इस बार दो जगहों ब्राह्मण तालाब और देवनदी घाट पर छठ पूजा का आयोजन होगा. छठ समिति के सदस्यों ने सुबह से झाड़ी और तालाब के अंदर बांस व शैवाल की सफाई की. समिति के सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी. जलडेगा मोड़ से छठ घाट तक सड़क की सफाई और लाइट व्यवस्था की जा रही है.

कुरडेग में प्रशासन और समिति की संयुक्त पहल

कुरडेग प्रखंड में बीडीओ नैमन कुजूर के निर्देश पर छठ घाट की सफाई सुबह से ही शुरू कर दी गयी. रोजगार सेवक विक्की पासी और कृष्णा प्रसाद की देखरेख में मजदूर सफाई कार्य कर रहे हैं. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों को तत्काल सफाई के निर्देश दिये गये. बीडीओ की उपस्थिति में पूजा समिति के सदस्य सुशील श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, अशोक गुप्ता, उमेश जायसवाल सहित अन्य लोगों ने घाट की मरम्मत और सफाई करायी. प्रशासन की ओर से जेसीबी भी मंगायी गयी. समिति ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान लाइट, टेंट और बाजे की व्यवस्था की जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

जलडेगा में एसडीओ ने लिया तैयारी का जायजा

जलडेगा के छठ घाटों की स्थिति को लेकर प्रकाशित खबर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानी प्रकाश ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार भी साथ में थे. मुख्यालय स्थित घाट की सफाई का निरीक्षण किया गया. त्रिलोक उर्फ भुना साहू के नेतृत्व में श्रमिकों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सुभाष साहू, मोतीलाल ओहदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि सभी मुख्य मार्गों की सफाई सामूहिक श्रमदान से की जायेगी. वहीं कोनमेरला-गांगुटोली छठ घाट की सफाई अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन प्रशासन ने जल्द सफाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel