प्रभात खबर टोली
शहरी क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ घाट में प्रशासन व आयोजन समिति के संयुक्त प्रयास से साफ सफाई शुरू कर दिया गया है. यहां पर हजारों की संख्या में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी लोग छठ व्रत के अवसर पर आते है.
कुरडेग में प्रशासन और समिति की संयुक्त पहल
कुरडेग प्रखंड में बीडीओ नैमन कुजूर के निर्देश पर छठ घाट की सफाई सुबह से ही शुरू कर दी गयी. रोजगार सेवक विक्की पासी और कृष्णा प्रसाद की देखरेख में मजदूर सफाई कार्य कर रहे हैं. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों को तत्काल सफाई के निर्देश दिये गये. बीडीओ की उपस्थिति में पूजा समिति के सदस्य सुशील श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, अशोक गुप्ता, उमेश जायसवाल सहित अन्य लोगों ने घाट की मरम्मत और सफाई करायी. प्रशासन की ओर से जेसीबी भी मंगायी गयी. समिति ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान लाइट, टेंट और बाजे की व्यवस्था की जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. जलडेगा में एसडीओ ने लिया तैयारी का जायजाजलडेगा के छठ घाटों की स्थिति को लेकर प्रकाशित खबर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानी प्रकाश ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार भी साथ में थे. मुख्यालय स्थित घाट की सफाई का निरीक्षण किया गया. त्रिलोक उर्फ भुना साहू के नेतृत्व में श्रमिकों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सुभाष साहू, मोतीलाल ओहदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि सभी मुख्य मार्गों की सफाई सामूहिक श्रमदान से की जायेगी. वहीं कोनमेरला-गांगुटोली छठ घाट की सफाई अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन प्रशासन ने जल्द सफाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

