सिमडेगा. सदर प्रखंड के कोचेडेगा स्थित शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया. सर्वप्रथम आज सुबह छह बजे कलश यात्रा शंख नदी गरजा से निकाली गयी. दिन के 11 बजे धर्म सभा का आयोजन किया गया. दोपहर में भंडारा व संध्या में संकीर्तन का आयोजन किया गया. धर्मसभा में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव व जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्रा उपस्थित थे. विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में पालन करने की बात कही. कहा कि उनका जीवन हमें एक आदर्श पुत्र, पति. भाई, मित्र और एक सच्चे धर्मपारायण, कर्तव्य निष्ठ और संगठनकर्ता होने की प्रेरणा देता है, जो समाज के सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पूरा रामायण हमें आदर्शों की शिक्षा देता है. अपने जीवन को आदर्श बनाने, समरसता पूर्ण समाज बनाने और रामराज्य की स्थापना के लिए हमें रामायण से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिला उपाध्यक्ष ने भगवान भोलेनाथ की कथाओं का वर्णन करते हुए लोगों को हमेशा स्वाभिमानी बन कर सदैव समाज के सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही. मौके पर कमल सेनापति, जीत वाहन बड़ाइक समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के सुधीर साहू, महेश महतो, नंदकिशोर साहू, बिरसा बड़ाइक, कमलेश ग्वाला, महादेव साहू, लख नारायण साहू, श्यामलाल साहू, विकास साहू समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है