सिमडेगा. विश्व नर्स दिवस पर कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने नर्सों व चिकित्सकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष उपस्थित थे. कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि नर्सों का समाज में अहम योगदान होता है. नर्स मां व बहन की तरह सेवा करती हैं. मौके पर भानु टोप्पो, नीलिमा ज्योति लकड़ा, स्वाती समद, नीलमनी गुड़िया और अस्पताल के उपाध्यक्ष समेत ब्लड बैंक की रीना तिग्गा व राजीव ठाकुर उपस्थित थे.
नर्सिंग डे सह लैंप लाइटिंग समारोह आयोजित
सिमडेगा. संत जोंस स्कूल ऑफ नर्सिंग बीरू में नर्सिंग डे सह लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मैडम सुषमा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, कॉलेज डायरेक्ट उदय किरण उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को आकर्षित किया. कार्यक्रम के दौरान लैंप लाइटिंग कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी गयी. साथ ही नर्सिंग डे के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में निरंजन कुमार, राम पातर, प्रियंका कुमारी, ऊषा कुमारी, सोनी एक्का, ज्योति एक्का, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, रोशनी टोप्पो, निष्मा केरकेट्टा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है