सिमडेगा. बिहार के बक्सर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फरार तीन आरोपियों के घर केरसई पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. जिन तीन आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. इसमें सौरी बक्सर निवासी अंकित कुमार सिंह उर्फ अनिकेत कुमार सिंह, गोसाई, बक्सर निवासी शुभम कुमार व कोरहांसी, बक्सर निवासी बबलू कुमार शामिल हैं. इस संबंध में केरसई थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह व एएसआइ जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जनवरी 2025 को डस्टर कार से 110 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में केरसई थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही उक्त तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार आरोपियों को समुचित सूचना देने के लिए उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. यदि निर्धारित समयावधि में आरोपी न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की कि फरार आरोपियों के बारे में किसी प्रकार की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को उपलब्ध करायें.
मलेरिया जांच शिविर आज
बानो. प्रखंड के निमतुर व बड़कादुइल में मलेरिया जांच शिविर का आयोजन एक दिसंबर को किया गया है. स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन ने लोगों से शिविर में शामिल होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

