21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में NCC कैडेट्स ने निकाली प्रभातफेरी

सलडेगा स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महान विभूतियों को नमन किया गया.

सिमडेगा : सिमडेगा महाविद्यालय में एनसीसी इकाई ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली. प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद व एनसीसी ऑफिसर डॉ जितेश पासवान के नेतृत्व में निकाली गयी. प्रभातफेरी महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर मेन रोड होते गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल तक पहुंची, जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद रैली वापस महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची, जहां कुल लोगों ने अहिंसा की शपथ ली. मौके पर प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में अहिंसा की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कैडेट्स संतोषी कुमारी, प्रियांशु कुमार और सोनिया कुमारी आदि ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो रीमा कुजूर सहित एनसीसी के अंडर ऑफिसर ललित सिंह, उमेश नायक, ऋत्विक, संतोषी कुमारी, रिया कुमारी, याकूब आदि की प्रमुख भूमिका रही. समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को भी याद किया गया.

सिमडेगा. सलडेगा स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महान विभूतियों को नमन किया गया. मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर प्रधानाध्यापिका कृति अर्चना ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन पर उन्हे याद करते हुए उनके महान कार्यों को याद करने की जरूरत है.

Also Read: गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग में होगा महाझींगा मछली का पालन, डैम में डाला जायेगा बीज

मौके पर रोहित यादव, लक्ष्मण बेहरा, मार्कुश किंडो, राजमोहन केवट, जितेंद्र नायक, अभिषेक ठाकुर, सुधेस साहू, रघुनाथ मांझी, दीप्ति केरकेट्टा, रॉकी खाखा, अशोक सिंह, प्रियम सुमन, निकोलस टेटे, सोनी बड़ाइक, सांध्य मिश्रा, सत्यनारायण राम, एमरेंसिया केरकेट्टा, प्रकाश ओहदार, इंदु श्रीवास्तव, नेहा केसरी, संगीता समद, मैरी केरकेट्टा, साधना मिश्रा, अनूपा सारंगी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें