सिमडेगा. रांची स्थित वाइएमसीए में एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण बेल्ट और सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीनियर कराटे मास्टर्स को राष्ट्रीय प्रशिक्षक विमल आनंद नाग द्वारा काता का विशेष ट्रेनिंग दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी नंदजी प्रसाद द्वारा सभी सफल कराटे मास्टर्स को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसमें सिमडेगा के राम नायक ब्लैक बेल्ट को नेशनल रेफरी एवं ए ग्रेड जज का सर्टिफिकेट दिया गया. मुख्य अतिथि नंदजी प्रसाद ने कहा कि कराटे आत्म रक्षा के साथ-साथ एक अच्छा खेल है.
कॉलेज की गतिविधियों की दी गयी जानकारी
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में सोमवार को सत्र 2025-29 में नामांकित नये विद्यार्थियों के साथ परिचय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कला, विज्ञान, वाणिज्य समेत बीसीए के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ जितेश पासवान ने शांति पाठ से किया. प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी. डॉ तिरियो एक्का ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न नियमों की जानकारी दी. इस क्रम में डॉ रोशन शांति नंदन टेटे ने परीक्षा व छात्रावास संबंधी जानकारी छात्रों को उपलब्ध करायी. एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रीमा सुप्रिया कुजूर ने एनएसएस के महत्व को बताया. प्रो विद्याशंकर कुमार ने छात्रों को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहने व सजगतापूर्वक अध्ययन करने की बात कही. अंडर ऑफिसर रेशमा ने एनसीसी के बारे में बताया. कार्यक्रम में डॉ ब्रजेश प्रिवदशी, डॉ अतेंद्र कुमार, प्रो विशेश्वर मुंडा, प्रो संजय कुमार, डॉ दीपक कुमार, प्रो मुरली मनोहर बंडो, प्रो उर्मिला देवी, प्रो प्रदीप लोहरा, प्रो अनूप रंजन टोप्पो, प्रो ज्योति लकड़ा, प्रो चेतन सिंह मुंडा, डॉ बूटन महली, प्रो कौशिक कुमार, डॉ सचिन साहू सहित सभी शिक्षक उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

