सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. मौके पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्रेस की स्वतंत्रता, मीडिया की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सत्यम कुमार केशरी ने मीडिया की भूमिका और उसकी नैतिक जिम्मेदारियों पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि प्रेस समाज का दर्पण है, जो लोगों तक सही व निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने का काम करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व व सोशल मीडिया के दौर में सत्यापन की जरूरत पर जोर दिया. को-ऑर्डिनेटर डॉ जयंत कश्यप ने प्रेस की पारदर्शिता व शिक्षा जगत व मीडिया के बीच के संबंधों पर अपने विचार साझा किये. उन्होंने बताया कि छात्र देश के भविष्य हैं और उन्हें जिम्मेदार मीडिया उपयोग की समझ अवश्य होनी चाहिए. संचालन सलीमा एक्का व अरविंद लकड़ा ने किया. कार्यक्रम में प्रोफेसरों ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर विचार रखें. कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर लिपिक सुरीन, सत्यम कुमार केशरी और शिवम कुमार कश्यप को उनके योगदान और उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन मीडिया सेल के कोऑर्डिनेटर सनी संतोष टोप्पो ने किया. कार्यक्रम में प्रोफेसर सनी संतोष टोप्पो, प्रोफेसर डॉ जयंत कश्यप, प्रोफेसर लिपिक सुरीन, प्रोफेसर प्रतिमा प्रज्ञा, प्रोफेसर सीमा खेस, प्रोफेसर डॉ निशा रानी धनवार, प्रोफेसर अनामिका निशा रुंडा, प्रोफेसर अजय कुमार, प्रोफेसर डॉ अनिरुद्ध प्रसाद व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

