सिमडेगा. बाल सुधार गृह में मृत नाबालिग संदीप बेक की मां इमिलयानी बेक ने कहा कि उसके बेटे की बाल सुधार गृह में हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात 8.29 बजे बाल सुधार गृह से बेटे संदीप बेक ने 7856096692 नंबर से मेरे पास मोबाइल नंबर 9162120678 पर फोन किया. फोन कर हाल चाल पूछा. उसने बताया कि वह भी ठीक है. इसके बाद अचानक सोमवार को सुबह 7.26 बजे उसे फोन आया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. इमिलयानी बेक ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बेटे की हत्या के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
रविवार की रात 12 बजे तबीयत बिगड़ने पर भेजा गया अस्पताल : सुमित्रा
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक ने बताया कि संदीप बेक की तबीयत रविवार की रात 12 बजे के बीच अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद एंबुलेंस बुला लगभग 12.30 बजे रात को ही सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था. सुमित्रा बड़ाइक ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोशी की हालत में चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है