22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हम विकास योजनाओं को धरातल में उतारने पर भरोसा करते हैं. योजनाएं सभी सरकारें निकालती हैं, लेकिन उस योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने, अंतिम पायदान में खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम हमारी महागठबंधन सरकार कर रही है. विधायक ने उक्त बातें शनिवार को सदर प्रखंड के सीटूटोली से चर्च तक बनने वाले 17 सौ फीट पीसीसी पथ व शंख नदी छठ घाट के पास शौचालय, डीप बरोरिंग, जलमीनार व रिवॉल्विंग गेट निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. शनिवार को विधायक ने गरजा पंचायत के कटुकोना के कमान पतरा से तीर्रा सीटूटोली से गिरजा घर तक 1700 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलापट्ट का अनावरण किया. वहीं शंख नदी छठ घाट के पास शौचालय, डीप बरोरिंग, जलमीनार व रिवॉल्विंग गेट निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि गांवों तक विकास योजनाएं उतारने के साथ सभी समुदाय के धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है. कहा कि सड़क बन जाने से मसीही धर्मावलंबियों को चर्च आने में परेशानी नहीं होगी. आनेवाले दिनों में और कई योजनाएं पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, संजय तिर्की, प्रदीप कुजूर आदि ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें