बानो. बानो थाना के कुसुम महुआटोली में सोमवार की रात 10 बजे नाबालिग ने लाठी से मार कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया. पुलिस ने बताया कि 85 वर्षीय जोवाकिम लोमगा सोमवार की रात शराब पीकर हो हल्ला व गाली-गलौज कर रहा था. इस क्रम में नाबालिग लड़के ने जोविकम लोमगा के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सिमडेगा भेज दिया. थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
सूअर के हमले से एक व्यक्ति की मौत
बोलबा. प्रखंड के मालसाड़ा में सूअर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मालसाड़ा पंचायत के मकड़ीटोली निवासी 45 वर्षीय मनोहर टेटे महुआ चुनने जंगल गया था. इस क्रम में जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे बोलबा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर देवतोष भूटिया ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है