फोटो फाइल: 12 एसआइएम:3-कार्यक्रम में शामिल विधायक व अन्य सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत के किलिसेरा पहाड़टोली में कांग्रेस द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को सफल बनायें. कहा कि आज हमारे देश में निवास करने वाले दलित, शोषित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय आहत हैं. उन्हें अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिनका सबसे बड़ा अधिकार है वोट. उसी वोट के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकारों का गठन होता है. हमारे वोट की बदौलत ही सरकारें बनती हैं. किंतु भारत देश को कुछ मनुवादी सोच वाले लोग हमारे अधिकार पर गिद्ध नजर डाल कर छीनना चाहते हैं. इसी चोरी को राहुल गांधी ने पकड़ने का काम किया. इसी का नतीजा है कि उन्होंने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आह्वान किया. इसलिए हम सब उनके कदम से कदम मिलाकर उनके आह्वान को सफल बनायें. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, संजय कुजुर, अनिल एक्का, शशिकला तिर्की, सिल्वानुस लकड़ा, सुशील तिर्की, नवीन तिर्की, मनीष तिर्की, थोमस बिलुंग, अन्तोनी बिलुंग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

