नगर परिषद के तहत बनायी गयी है दुकानें
रविकांत साहू, सिमडेगा
नगर परिषद क्षेत्र में बने 42 नवनिर्मित दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. तीन माह से लंबित चल रही यह प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में लॉटरी के माध्यम से पूरी की जायेगी. नगर परिषद प्रशासन ने लॉटरी आयोजन की सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं. नगर परिषद के प्रशासक अरविंद कुमार तिर्की ने जानकारी देते हुए कहा कि दुकानों के आवंटन की लॉटरी पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से करायी जायेगी. इसके लिए नगर भवन में खुले आम लॉटरी का आयोजन होगा. जिसमें आम लोग भी शामिल हो सकेंगे. लॉटरी का वीडियोग्राफी भी कराया जायेगा. प्रशासक की ओर से बताया गया कि जिन आवेदकों के आवेदन पत्रों में त्रुटि पायी गयी थी, उन्हें सुधार का अंतिम अवसर दिया गया है. आवेदनों में पायी गयी त्रुटियों को दूर करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गयी है. इसके बाद केवल उन्हीं आवेदनों को मान्य माना जायेगा. जिनमें सुधार किया जा चुका होगा. ज्ञात हो कि नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में कुल 42 दुकानों का निर्माण कराया गया है. इन दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. लेकिन त्रुटिपूर्ण आवेदनों और प्रक्रियागत कारणों से अब तक लॉटरी नहीं हो पायी थी. इस वजह से प्रक्रिया तीन माह से अधिक समय से अटकी हुई थी. अब जबकि सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं, तो लॉटरी की तिथि सितंबर के पहले सप्ताह में लगभग तय कर दी गयी है. नगर परिषद का कहना है कि इस प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार का संदेह या विवाद न रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

