36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हर जगह विराजमान हैं भगवान श्रीराम : पंडित इंद्र शंकर

श्रीराम कथा सह प्रवचन कार्यक्रम का समापन

Audio Book

ऑडियो सुनें

जलडेगा. जलडेगा स्थित श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र पर श्री रामनवमी समिति व नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय श्रीराम कथा सह प्रवचन कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. कथावाचक पंडित इंद्र शंकर झा ने कहा कि भगवान श्रीराम विष्णु के सातवें अवतार थे. जो मन लगा कर श्री रामकथा सुनते हैं, उनके मन, वचन व कर्म से उत्पन्न सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. कहा कि मानव समाज को भगवान श्रीराम ने सत्य, न्याय, प्रेम व मर्यादा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया. श्रीराम ने हमेशा ने बड़ों की बात मानने व छोटों को प्रेम करने की सीख दी है. उन्होंने कहा कि राम नाम अमृत के समान है, जो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति करा सकता है. राम नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सर्वत्र विराजमान हैं. उन्हें सदा स्मरण में रखें. शबरी, केवट, मीरा बाई जैसे भक्तों की तरह ईश्वर से प्रेम करें. आज समाज धर्म विमुख की ओर बढ़ रहा है. फलस्वरूप समाज में विकृतियां व अनाचार बढ़ रहा है. इस दौरान कथावाचक पंडित इंद्र शंकर झा ने हिंदी, भोजपुरी व उड़िया भाषा में एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम व मां दुर्गा की आरती उतारी गयी व प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान भक्तों ने कथावाचक पंडित इंद्र शंकर झा से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर पंडित प्रवीण पांडेय, सुभाष साहू, रामावतार अग्रवाल, महेश साहू, पन्ना लाल साहू, अमित गोयल, संजय अग्रवाल, दया साहू, जसवंत साहू, राजू साहू, विश्वनाथ साहू, बसंत साहू, गोविंद अग्रवाल, कमल अग्रवाल, हेमशरण सिंह, रामेश्वर सिंह, अनिल कुमार साहू, प्रदीप अग्रवाल, शंकर पति, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल समेत दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ व श्रीराम नवमी कमेटी के सदस्य के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel