जलडेगा. जलडेगा प्रखंड की टिनगिना पंचायत के पियोसोकरा स्थित राजकीय प्रावि का भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. भवन के छत से पानी टपकता है, जिससे शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में तीन कमरे हैं, जिसमें दो कमरों में पानी टपकता है. फलस्वरूप एक कमरे में ही सभी बच्चों को शिक्षक पठन-पाठन कराने पर मजबूर हैं. विद्यालय में एक से पांचवीं तक की पठन-पाठन होता है. 90 के करीब विद्यार्थी पठन-पाठन करते हैं. विद्यालय भवन का प्लास्टर उखड़ने के साथ भवन में लगे छड़ दिखने लगे हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी गयी है. विद्यालय में पेयजल की समस्या है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में ठेकेदार द्वारा चापानल में सबमर्सिबल लगाया गया है, किंतु पानी नहीं निकल रहा है.
हाथी से प्रभावित लोगों के बीच बंटा मुआवजा
बोलबा. बोलबा स्थित वन विभाग कार्यालय में वन विभाग द्वारा हाथी से प्रभावित लोगों के बीच 14,91,840 रुपये का मुआवजा का वितरण किया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शंभु शरण चौधरी ने कहा कि वन क्षेत्र में हाथियों ने ननकू नायक को मार डाला था. उनके आश्रित परिवार को सरकार के प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये का डीडी दिया गया. इसके अलावा हाथी प्रभावित 102 ग्रामीणों के बीच उनकी फसल और घर की क्षति के लिए 10,91,840 रुपये का वितरण डीडी के माध्यम से किया गया. मौके पर संजय कुजूर, प्रेम दास, मुखिया सुरजन बड़ाइक, वन कर्मी जतरू उरांव, प्रशांत कुमार भारती, कुलदीप बाड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

